नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम, छात्रों से जुड़ने की अपील

रानीखेत, 29 मार्च 2022- जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के प्राचार्य व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जनपद अल्मोड़ा नोडल अधिकारी डीएस रावत ने प्रेस विज्ञप्ति…

IMG 20220329 WA0018

रानीखेत, 29 मार्च 2022- जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के प्राचार्य व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जनपद अल्मोड़ा नोडल अधिकारी डीएस रावत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि आगामी शुक्रवार एक अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वाहन ग्यारह बजे देश के विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा विषय पर वार्ता करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा और इसमें देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय व अन्य संस्थाओं के अनेक छात्र भाग लेंगें तथा बाकी सभी छात्र ऑन लाईन व टीवी के माध्यम से जुड़ेंगे।

उन्होंने जनपद के सभी छात्र छात्राओं से उक्त कार्यक्रम को देखने की अपील की तथा कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से मुक्त कराना होता है, ताकि छात्रों को समस्याओं से निदान मिल सके।