जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं की हरिद्वार—बी कलस्टर वॉलीबाल टीम घोषित

रानीखेत सहयोगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्र छात्रा वर्ग में आगामी 21 व 22 अगस्त को युपी के बागपत व संत कबीर नगर में गु्रंप…

navo rkt

रानीखेत सहयोगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्र छात्रा वर्ग में आगामी 21 व 22 अगस्त को युपी के बागपत व संत कबीर नगर में गु्रंप वार होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगीता के लिये हरिद्वार बी कलस्टर वॉलीबाल टीम की घोषणा कर दी गयी हैं। प्रतियोगिता के लिये दोनो वर्गो के अंडर 14, 17 व 19 कैटेगिरी में बनी छह टीमो में कुल 48 खिलाडीयो का चयन हुआ है। प्रतिभागियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत में अल्मोड़ा,बागेश्वर,पिथौरागढ़,नैनीताल, उधमसिंहनगर व चंपावत जिले से आये 30 छात्र व 30 छात्राओं सहित कुल 60 खिलाड़ीयो की आयोजित प्रतियोगिता में से हुआ।
जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत में कुमाऊ के नवोदय विद्यालय की हरिद्वार बी कलस्टर वॉलीबाल टीम हेतू चयन प्रक्रिया चलीं। कार्यक्रम की जानकारी देते विद्यालय शिक्षक डी सी जोशी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रतियोगीता हेतू नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं की हरिद्वार बी कलस्टर वॉलीबाल टीम के लिये कुमाऊ के सभी छः जनपदो से आये प्रतिभागीयो की विद्यालय वार प्रतियोगीता ताडीखेत में आयोजित हुई। जिसमें दोनो वर्गो के अंडर 14, 17 व 19 कैटेगिरी की छः टीमो की चयन प्रक्रिया में कुल 48 खिलाड़ियों का चयन हुआ है तथा चयनित खिलाडी आगामी 21 व 22 अगस्त को युपी के बागपत व संत कबीर नगर में ग्रुपवार होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें छात्राओं की प्रतियोगिता 21 व छात्रो की 22 अगस्त को होगी। साथ ही बताया कि शनिवार को विद्यालय में वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने किया तथा बालिका वर्ग के उद्घाटन मैच में अल्मोड़ा ने चम्पावत को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगीता के निर्णायक भूपेंद्र भट्ट थे।
इस मौके पर हर्षित पांडे, पंकज उप्रेती, डीसी जोशी, सत्येंद्र कुमार, सावित्री चौधरी, आदि द्वारा सहयोग किया गया।