नव वर्ष पर फ्रेंड्स क्लब की अनूठी पहल : बदलाव की मुहिम

अल्मोड़ा। नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार को फ्रेंड्स क्लब द्वारा ‘बदलाव की सुबह’ मुहिम के तहत एक अनूठी पहल की गई। इसके तहत क्लब…

almora me friends club ki nayi pahal

अल्मोड़ा। नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार को फ्रेंड्स क्लब द्वारा ‘बदलाव की सुबह’ मुहिम के तहत एक अनूठी पहल की गई। इसके तहत क्लब द्वारा स्कूली बच्चों के चारित्रिक मानसिक व सामाजिक विकास हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रियेश कृष्णा ने बच्चों के कौशल विकास के लिए विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें वितरित की । उन्होने विद्यार्थियों को अपना हुनर निखारने के गुर बताए। बच्चों को पुरानी खराब वस्तुओं से नया उपयोगी सामान बनाने के लिए भी विधियां बताएं बताई गई। फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष गौरव जोशी ने बताया की इस मुहिम के माध्यम से फ्रेंड्स क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक व शैक्षिक तौर पर मजबूत बनाना, सामाजिक ज्ञान और स्वच्छता के प्रति सजग करना है। कमलेश बिष्ट निर्मल कांडपाल पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र नेगी राजेंद्र बाला दीपक नेगी पंकज गोस्वामी आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़े

http://uttranews.com/2018/08/28/sharab-pikar-vahan-chaklne-walo-ki-kher-nahi/