अल्मोड़ा में नव संवत्सर (Nav samvatsar) पर निकाली शोभायात्रा, लक्ष्मेश्वर में हुआ मिष्ठान भंडारा

Nav samvatsar

Jpg e1618313442920

अल्मोड़ा, 13 अप्रैल 2021- नवरात्र और नव संवत्सर (Nav samvatsar) के अवसर पर हिन्दू सेवा समिति ने अल्मोड़ा नगर में शोभा यात्रा निकाली। इस मौके पर सिद्धनौला से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें छोलिया नृतकों ने भी शिरकत की।

यह भी पढ़े…

Almora Breaking- अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज

Almora- कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू, मां के जयकारों से गूंजे मंदिर

साथ ही पारंपरिक मंगल परिधानों में महिलाओं ने भी भाग लिया। सभी ने पूरे बाजार में भ्रमण कर सभी को नवसंवत्सर (Nav samvatsar) की बधाई दी।

इस मौके पर हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की, दर्शन रावत, हरीश कनवाल, प्रकाश बिष्ट, गोपाल सिंह चम्याल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, प्रतेश पांडे आदि मौजूद रहे।

Nav samvatsar

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- ‘माधो सिंह भंडारी’ की प्रासंगिक प्रस्तुति

इधर क्षेत्र के युवाओं द्वारा Nav samvatsar के उपलक्ष्य पर लक्ष्मेश्वर भैरव मंदिर के निकट मिष्ठान भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद मोनू साह, पीयूष बौनी, सुनील रावत, शैलेंद्र सिंह रावत, राज बिष्ट, राहुल रावत, दीप जोशी, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह कनवाल, विनोद चौहान, नारायण उपाध्याय, रवि, रोहित, वीरेंद्र जीना छोटू , विपिन बिष्ट आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw