रहें तैयार- सोमवार और मंंगलवार को रातभर अंतरिक्ष में दिख सकती है कुदरती आतिशबाजी

अल्मोड़ा। नए साल के स्वागत में आज सोमवार और कल मंंगलवार को अंतरिक्ष में कुदरती आतिशबाजी देखने को मिल सकती है। यह आतिशबाजी क्वाड्रेनटिड्स उल्कापात…

galaxy 3608029 640

अल्मोड़ा। नए साल के स्वागत में आज सोमवार और कल मंंगलवार को अंतरिक्ष में कुदरती आतिशबाजी देखने को मिल सकती है। यह आतिशबाजी क्वाड्रेनटिड्स उल्कापात के कारण होगी जो अपने पीक पर पहुंच रहा है। अनुमान है कि इससे आसमान चमक उठेगा। भारत के लिए यह खगोलीय घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस उल्कापात का सबसे अच्छा नजारा उत्तरी गोलार्ध में दिखाई देगा। इस उल्कापात का नाम अब निष्क्रिय हो चुके नक्षत्र क्वाड्रान्स मुरलीस के नाम पर रखा गया है।

बताते चलें कि उल्कापात का सिलसिला 16 दिसंबर से शुरू हो गया था और 16 जनवरी तक चलेगा लेकिन नए साल के दूसरे और तीसरे दिन इसके चरम पर होने के कारण आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इन रातों में आकाश से हर घंटे 80 से भी ज्यादा उल्काओं की बारिश की संभावना है। वैज्ञानिकों को तो यहां तक उम्मीद है कि परिस्थितियां सही होने पर लगभग 200 उल्काओं की बारिश हर घंटे हो सकती है।