Breaking :: नहीं रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका, शोक की लहर

नहीं रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका, शोक की लहर

Screenshot 2021 1003 194832

उत्तरा न्यूज डेस्क , 03 अक्टूबर 2021- मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का निधन हो गया है।


वो 67 साल‌ के थे । नट्टू काका यानी घनश्याम नायक काफी दिनों से गले के कैंसर से पीड़ित थे और कैंसर से पीड़ित थे।पिछले साल उनका इसी सिलसिले में ऑपरेशन भी हुआ था. मगर वो कैंसर से उबर नहीं पाए और अपने फैंस की बड़ी दुवाओं के बाद भी वह असली रंगमंच की दुनिया को अलविदा कह गए।


आज रविवार को मुम्बई के मलाड इलाके‌ में सूचक अस्पताल में शाम 5.30 बजे उनका निधन हुआ।

नट्टू काका मुम्बई के मलाड इलाके में रहते थे. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak mehta ka ultah chashma)’ सीरियल में उनका किरदार काफी लोकप्रिय था।

इंडस्ट्री में उनके जानने वालों के मुताबिक वह हंसी-खुशी काम किया करते थे, वो बहुत ही प्यारे और नेक इंसान थे।