National Voters Day— एनएसएस ने गुरुड़ाबाज कॉलेज में लगाया शिविर

अल्मोड़ा, 25 जनवरी 2021राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज में एक दिवसीय शिविर…

National Voters Day

अल्मोड़ा, 25 जनवरी 2021
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपाली कनवाल, प्राध्यापक डॉ. छत्रपति पंत व हिमांशु पंत ने दीप जलाकर किया।

National Voters Day: जीजीआईसी द्वाराहाट में शिक्षिकाओं व छात्राओं ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ

इस दौरान आयोजित क्विज व स्लोगन प्रतियोगिताएं में कई छात्र—छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगि​ता में कविता व सीमा ने प्रथम, किरन, हिमानी, लीला व गीता ने द्वितीय एवं सुनीता एवं मीनू ने तृतीय ​स्थान प्राप्त किया। वही, स्लोगन प्रतियोगिता में कविता जोशी प्रथम, दिव्या चिलवाल द्वितीय एवं प्रदीप बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।

रानीखेत- 151वीं वर्षगांठ पर खूब सजी पर्यटक नगरी

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपाली कनवाल ने स्वयंसेवी एवं छात्र—छात्राओं को मतदान की महत्वता, मतदाता के रूप में पंजीकरण, ईपीआईसी, ईवीएम आदि के बारे में जानकारी प्रदान की और छात्र—छात्राओं से एक जागरूक मतदाता बनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।

इस अवसर पर नंदन सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/