नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने जेईई मेंस पेपर की स्लिप की जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एन टी ए ने जेईई मेंस 2024 पेपर एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी है। बी. ई./बी. टेक के लिए एग्जाम…

n5752239381705583083845d9826b1003c1c0a0cadfa1bef82a0135357d8500bba5d48bca9c008285682269

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एन टी ए ने जेईई मेंस 2024 पेपर एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी है। बी. ई./बी. टेक के लिए एग्जाम सिटी के आवंटन की सूचना उम्मीदवारों के लिए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध है।

जेईई मेंस एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडिनशीयल एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि आवश्यक है। पेपर परीक्षा 27,28,30,31, और 1 फरवरी 2024 को है। बी टेक/बीई या पेपर परीक्षा 27,29,30,31 को आयोजित की जाएगी।

यदि किसी अभ्यर्थी को जेईई मुख्य 2024 सेशन 1 के लिए एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप को डाउनलोड करने चेक करने में कठिनाई होती है तो वह 011 -40759000 पर संपर्क कर सकता है या फिर [email protected] पर ईमेल कर सकता है।