Almora: On National Science Day, children of Gyan Vigyan Children Academy made science models
National Science Day के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए जिन्हें जिनके बारे में संपूर्ण बच्चों जानकारी निर्णायक दल को प्रदान कराई गई। इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया
National Science Day-अल्मोड़ा, 28 फरवरी 2024- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग अल्मोड़ा में भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिसमें बच्चों के बीच निबंध, प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता ,कला प्रतियोगिता आयोजित की गई भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीरज पंत और प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी के दिशा निर्देशन पर यह कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए जिन्हें जिनके बारे में संपूर्ण बच्चों जानकारी निर्णायक दल को प्रदान कराई गई। इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पलक मेहता, द्वितीय स्थान पर निहारिका आर्या, तृतीय स्थान पर नवनीत तिवारी, चतुर्थ स्थान पर दिव्यांशा साह और पंचम स्थान पर अनुष्का मेहता ने स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व कला प्रतियोगिता में आयुषी तिवारी प्रथम, दिव्यांशी मेहता, द्वितीय, कनिष्का मुस्युनी तृतीय, वंदना पंत चतुर्थ और सोनाक्षी आर्य पंचम स्थान पर रही।
जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पलक मेहता, द्वितीय स्थान पर खुशी बिष्ट, तृतीय स्थान प्रणिता कनवाल और चतुर्थ स्थान पर दीपांशु पिलख्वाल , पंचम स्थान पर प्राची भट्ट रही।
समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष और प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री नीरज पंत और प्रमोद तिवारी द्वारा बच्चों को पारितोषिक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम में निर्णयक के रूप में पीयूष धोनी , मुकेश कुमार ,रश्मि पंत, गीता मुस्यूनी , विमला मेहता ,ममता जोशी ,गीता नेगी, हेम सती , जीवन सिंह तथा माया बिष्ट रहे ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक गोविंद कुमार दिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक पंत द्वारा की गई विद्यालय में विद्यालय में बच्चों को विज्ञान दिवस(National Science Day) के अवसर पर विज्ञान की संपूर्ण जानकारी व दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग और महत्व की जानकारी प्रदान की गई ।