राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) आज:- जाने विश्व की सबसे बड़ी प्रदूषण आपदा से संबंधित प्रमुख जानकारी

jane world ki sabse badi pollution aapda se sambandhit parmukh jankari प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) के रूप…

jane world ki sabse badi pollution aapda se sambandhit parmukh jankari

प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य है औद्योगिक आपदा के प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता फैलाना।

वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को ही भोपाल गैस त्रासदी हुई थी जो अब तक की सबसे बड़ी प्रदूषण आपदा के रूप में जानी जाती है उत्तरा न्यूज़ की इस खास पेशकश में आइए जानते हैं भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी प्रमुख जानकारियां:-

• वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को भोपाल गैस त्रासदी हुई थी।

• भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से मिथाइल आइसोसायनाइट नाम का जहरीला रसायन साथ ही अन्य रसायनों का रिसाव हुआ था

ब्रेकिंग — अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर diego maradona (डिएगो माराडोना) का निधन

• एक रिपोर्ट के अनुसार 500000 लोगों ने जहरीली गैस के रिसाव के कारण तुरंत जान गवा दी जबकि कई लोग रसायन के दुष्प्रभाव के कारण हुई बीमारियों से जान गवां बैठे (National Pollution Control Day)

•भोपाल गैस त्रासदी को विश्व की सबसे बड़ी प्रदूषण आपदा के रूप में जाना गया।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें