बागेश्वर में आयोजित होने जा रही है पैराग्लाडिंग एक्यूरेसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड के जालेख में आगामी 12 से 14 अप्रैल तक तीन दिवसीय पैराग्लाडिंग एक्यूरेसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही…

News

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड के जालेख में आगामी 12 से 14 अप्रैल तक तीन दिवसीय पैराग्लाडिंग एक्यूरेसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रतियोगिता से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने आवास, सुरक्षा, चिकित्सा, वाहन, भोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अनेक संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में कार्ययोजना के साथ और क्या बेहतर किया जा सकता है, इस दिशा में कार्य किया जाए। इन क्षेत्रों से जहां जनपद में लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं आर्थिकी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ ऐसे नये पर्यटक एवं धार्मिक स्थल विकसित किये जाएं कि यहां आने वाले श्रद्धालु नैसर्गिक सौन्दर्य का आनन्द भी ले सकें। नये पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों को विकसित करने के साथ ही अवस्थापना सुविधा के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा रोजगार सृजन के लिए वन क्षेत्रों में इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए। कहा कि वन क्षेत्रों में पर्यटन की गतिविधियों की संभावनाओं की पहचान करते हुए पर्यटन गतिविधियों को विकसित कर उन्हें रोजगार सृजन से जोड़ा जाए। कौसानी, शामा-लीती, खाती, गौरीउडियार, देवलधार आदि क्षेत्रां में पर्यटन गतिविधियों पहचान प्रारंभिक स्तर पर करने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान वन क्षेत्रों में उत्पादित होने वाली जड़ी बूटियों एवं सगंध पादपों के उचित प्रबंधन तथा उनसे रोजगार सृजन करने को लेकर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा नये ईको पर्यटन स्थलां को विकसित करने के लिए कंसल्टेंट के माध्यम से डीपीआर तैयार की जाए तथा स्थानीय लोंगो को भी इसमें सम्मिलित करते हुए उनके सुझाव लिए जाए।