राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चेम्पियनशिप(Athletic Championship): उत्तराखंड एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन

Athletic Championship

Athletic Championship

National Masters Athletic Championship

देहरादून, 30 नवंबर 201?21— उत्तराखंड देवभूमि मास्टर्स एथलीट्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से बनारस में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय मास्टर्स चैम्यिनशिप(Athletic Championship) में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।


27 से 30 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने 27 स्वर्ण, 19 रजत और 14 कांस्य पदक सहित कुल 60 पदक जीते। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 82 महिला एवं पुरुष मास्टर्स एथलीटों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के 25 राज्यों से लगभग 2000 महिला एवम पुरुष प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।


टीम का नेतृत्व कर रहे देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के महासचिव सतीश चंद चौहान ने बताया कि उत्तराखंड की टीम पदक तालिका में चौथे स्थान में रही ।

Athletic Championship
Athletic Championship


उत्तराखंड टीम की ओर से 90 वर्ष से अधिक के मास्टर एथलीट्स दर्शन सिंह बाजवा द्वारा तीन स्वर्ण पदक, 80 वर्ष से अधिक के धावक बीएस रावत द्वारा तीन स्वर्ण पदक, 55 वर्ष से अधिक के धावक मुकेश राणा द्वारा तीन स्वर्ण पदक, 40 प्लस में पीयूष रतूड़ी द्वारा दो स्वर्ण एक रजत पदक 65 वर्ष से अधिक आयु समूह में देवभूमि मास्टर के महासचिव सतीश चंद चौहान द्वारा दो स्वर्ण एक रजत जीता।

तथा देवभूमि मास्टर्स के सचिव व सचिवालय एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी द्वारा एक स्वर्ण दो कांस्य पदक, एवं यशोदा कांडपाल अल्मोड़ा द्वारा दो स्वर्ण एक रजत पदक तथा 60 वर्ष से अधिक में पिथौरागढ़ के कैलाश पुनेठा द्वारा एक स्वर्ण, दो रजत, काशीपुर से विजय चौधरी व ऋचा गुप्ता, चमोली से प्रेम प्रकाश पुरोहित, नैनीताल से दीपक नेगी, पंतनगर से प्रेम सिंह देऊपा आदि द्वारा भी अपने आयु समूह में अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किये ।

http://अल्मोड़ा: रेडक्रास सोसायटी(Red Cross Society) के मनोज सनवाल बने चेयरमैन


इस प्रकार Athletic Championship में उत्तराखंड की मास्टर्स की टीम कुल द्वारा 60 पदक प्राप्त किये हैं।


इस सफलता पर देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सूद, मुख्य संरक्षक एवम संयुक्त निदेशक खेल,उत्तराखंड धर्मेंद्र भट्ट,एसोसिएशन के संरक्षक बीएस बाजवा तथा वरिष्ठ कोच गुरुफूल सिंह द्वारा उत्तराखंड टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है।

http://Nainital Breaking : वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति की कोरोना से मौत, इस इलाके को बनाया गया माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन