राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर आज हिमाद्री हंस हैण्डलूम ग्राम मटीना में कार्यक्रम में अतिथियों ने महिला बुनकरों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने हिमाद्री हैण्डलूम की महिला बुनकरों के योगदान एवं उनके द्वारा की गयी कारीगरी व बुनाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर की ओर प्रेरित होने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भागीदारी करते हुए उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी भी मौजूद महिला बुनकरों को दी।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, महाप्रबन्धक जिला उद्योग डॉ. दीपक मुरारी उपस्थित रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।