Almora- हिमाद्री हंस हैण्डलूम में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

अल्मोड़ा, 7 अगस्त 2021 राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर आज हिमाद्री हंस हैण्डलूम ग्राम मटीना में कार्यक्रम में अतिथियों ने महिला बुनकरों के कार्यों…

c89fa84e730aaeb3d4dee133f6b86a5d
अल्मोड़ा, 7 अगस्त 2021

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर आज हिमाद्री हंस हैण्डलूम ग्राम मटीना में कार्यक्रम में अतिथियों ने महिला बुनकरों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने हिमाद्री हैण्डलूम की महिला बुनकरों के योगदान एवं उनके द्वारा की गयी कारीगरी व बुनाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर की ओर प्रेरित होने की प्रेरणा मिलती है। 

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भागीदारी करते हुए उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी भी मौजूद महिला बुनकरों को दी। 

hathkargha

इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, महाप्रबन्धक जिला उद्योग डॉ. दीपक मुरारी उपस्थित रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।