राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के अजय वर्मा और हर्षित ने जीता रजत पदक

अल्मोड़ा में योगासन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएँ अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में चल…

IMG 20250201 WA0036

अल्मोड़ा में योगासन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएँ

अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में चल रही योगासन प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड के अजय वर्मा और हर्षित ने आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि हरियाणा के कमल और अभिषेक ने कांस्य पदक जीता।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी योगासन खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अल्मोड़ा के लिए गर्व का विषय है कि यहां राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगासन न केवल एक खेल है, बल्कि यह अनुशासन, स्थिरता, एकाग्रता और लचीलेपन का अद्भुत संगम है।

महिला वर्ग में महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान शीर्ष पर

योगासन प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक पेयर महिला वर्ग के सेमीफाइनल राउंड पूरे हो गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान की टीमें शीर्ष पर हैं। वहीं, आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष एवं महिला वर्ग में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें 16-16 खिलाड़ियों ने भाग लिया और शीर्ष 8 फाइनल में पहुंचे

योगासन भारत की टीम को धन्यवाद

प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न राज्यों के कोच और खिलाड़ियों ने योगासन खेल को आगे बढ़ाने के लिए ‘योगासन भारत’ के अध्यक्ष उदित सेठ और महासचिव डॉ. जयदीप आर्य का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, बल्कि अल्मोड़ा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

कल होंगे फाइनल मुकाबले

कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। साथ ही ट्रेडिशनल योगासन महिला वर्ग में भी अंतिम दौर का रोमांच देखने को मिलेगा। दर्शकों और खेल प्रेमियों को अब इन मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply