National Education Day celebrated in Kendriya Vidyalaya Almora
अल्मोड़ा, 12 नवंबर 2021- केवी अल्मोड़ा में गुरुवार यानि 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस(National Education Day) हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉ. माला तिवारी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस(National Education Day) पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
दसवीं कक्षा की छात्रा पायस ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के शिक्षक हरिदत्त भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा मनुष्य को परिष्कृत करती है तथा शिक्षा ही धर्म, अर्थ ,काम और मोक्ष पाने का माध्यम है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका शिल्पा जोशी ने किया।