राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 7 खिलाड़ी तेलंगाना रवाना

पिथौरागढ़। तेलंगाना में आयोजित हो रही राष्ट्रीय सब जूनियर क्योरूगी एवं पूमसे प्रतियोगिता के लिए जनपद से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। के विश्वास…

एससी/एसटी

पिथौरागढ़। तेलंगाना में आयोजित हो रही राष्ट्रीय सब जूनियर क्योरूगी एवं पूमसे प्रतियोगिता के लिए जनपद से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। के विश्वास सिंह, जयंत साउद, तुषार मखोलिया, प्रियांशु जोशी, चारूस्मिता नेगी, हर्षिता पंत और सर्वनिष्ठा उप्रेती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये तेलंगाना के लिये रवाना हो गये है। तेलंगाना में 27 से 29 जनवरी तक चल रही इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनोज रावत से प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रशिक्षक कमलेश मखौलिया के साथ तेलंगाना रवाना हुए। इन खिलाड़ियों ने विगत दिनों हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय क्योरूगी व पूमसे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था, जिसके आधार पर उत्तराखंड राज्य टीम में किया गया। इन खिलाड़ियों को नगर के खेल प्रेमियों और लोगों अपनी ने शुभकामनाएं दी हैं।

http://uttranews.com/2018/11/09/almora-aur-almora-ki-pataal/
http://uttranews.com/2018/10/03/almora-ke-honharo-ko-badhai-vaisnavi-bani-miss-popular/