रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए भारत सरकार भी अनेक प्रयास कर रही है इसी क्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नौकरी तलाश रहे लोगों और नौकरी प्रदान करने वाले संस्थानों के लिए एक माध्यम के रूप में ‘राष्ट्रीय कैरियर सेवा’ (National Career Service Portal) की शुरुआत की है। यह पोर्टल एक बेहद, पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से नौकरी मिलान सेवाएं प्रदान करता है।
राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) पोर्टल अनपढ़ व्यक्ति से लेकर डिग्री योग्यता धारकों तक को रोज़गार प्रदान करने के साथ-साथ अप्रेंटिस, इंटर्नशिप, Work from home जैसी आधुनिक रोजगार प्रदान करने का माध्यम बनने में सक्षम है। इस पोर्टल के माध्यम से निशुल्क आवेदन करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी, आधार नंबर/पेन नंबर आदि की आवश्यकता होती है। इस लिंक पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं- Click here to register yourself in NCS Porta
यह राष्ट्रीय पोर्टल सामान्य आवेदनकर्ताओं के साथ ही विभिन्न वर्गों यथा- दिव्यांग, महिला, सेना से सेवानिवृत्त आदि की आकांक्षाओं के अनुरूप सुनहरे रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों के साथ साथ नौकरी प्रदाताओं, कौशल प्रदाताओं, कैरियर सलाहकारों आदि को भी पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वीडियो यहां क्लिक करके देखे जा सकते हैं।