Almora- शीतलाखेत के जंगल में पहुंच गया, राष्ट्रीय पक्षी मोर(National Bird Peacock) ? लोगों ने खींची तस्वीरें

National Bird Peacock

शीतलाखेत के निकट मटीला गांव से लगे आरक्षित वन क्षेत्र में घूम रहा एक पक्षी कौतूहल का विषय बना हुआ है।
लोगों के अनुसार यह मोर(National Bird Peacock) है।

यहां देखें संबंधित वीडियो

अल्मोड़ा, 23 मई 2021 -शीतलाखेत के निकट मटीला गांव से लगे आरक्षित वन क्षेत्र में घूम रहा एक पक्षी कौतूहल का विषय बना हुआ है।
लोगों के अनुसार यह मोर(National Bird Peacock) है।

National Bird Peacock

इसके बाद कुछ लोगों ने जंगल में विचरण करते हुए इसकी तस्वीर खींची है। जागरुक लोगों ने वन विभाग को भी सूचित करने की बात कही है।


मालूम हो कि मोर(National Bird Peacock) तराई और गर्म क्षेत्रों में पाया जाता है। और तराई क्षेत्रों में इसका पाया जाना आम बात है, पर पहाड़ जैसी ठंडी आबोहवा में मोर का पाया जाना लोगों में कौतुक का विषय बना हुआ है।

National Bird Peacock

एक दो दिन लगातार इसे विचरण करते हुए देखने के बाद लोगों ने इसकी तस्वीरें ली। लोगों का कहना है कि यह पक्षी मोर(National Bird Peacock) है। पहाड़ की ठंडी आबोहवा में मोर देखे जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में कौतूहल का सा माहौल है। फिलहाल विशेषज्ञों की ओर से इसकी पुष्टि होना शेष है।

Almora- कोरोना मरीजों(Corona) के तीमारदारों की निशुल्क रहने व भोजन की व्यवस्था कर रहा यह युवक

उत्तरा न्यूज यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें