उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के शोध कार्य को 9th National Award for Technology Innovation राष्ट्रीय पुरस्कार मिला

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

यहां देखें संबंधित वीडियो

holy-ange-school
bipin joshi


अल्मोड़ा :उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के शोध कार्य को 9th National Award for Technology Innovation राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।

ezgif-1-436a9efdef
medical hall

विश्वविद्यालय के इस शोध के तहत अब बैठरी या चार्जर को खराब होने के बावजूद इलेक्ट्रोड बदल कर सही किया जा सकता है। यही नहीं यह बैटरी सल्फर आयन आधारित होगी जबकि अब तक बैटरी में लिथियम आयन का उपयोग किया जाता था जो कुछ समय बाद उम्र सीमा पूरी कर खराब हो जाती थी। इस शोध के बाद अब बैटरी जहां रियूज हो पाएगी वहीं ईवेस्ट भी कम या खत्म हो जाएगा।

IMG 20200215 WA0006
IMG 20200214 WA0008

भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा शोध कार्य- “ग्राफीन ऑक्साईड आधारित Li-ion/Li Sulphur बैटरी निमार्ण” के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया गया। शोध के अनुसार अब अगर बैटरी या चार्जर खराब हो जाए तो उसे फेंकने या बदलने की जरूरत नहीं है, सीधे उसकी इलेक्ट्रोड को बदल सकते है। वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लिथियम आयन या लीथियम पॉली बैटरी का उपयोग किया जाता है। बेंगलोर के Central Institute of Plastics Engineering & Technology (CIPET) में आयोजित हुए कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी, कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी तथा रिसर्च पार्टनर डॉ0 आर0पी0जोशी को सामुहिक रूप से पुरस्कृत किया गया।

prakash ele 1

बेंगलोर में पुरस्कृत होने के बाद विश्वविद्यालय पहुचें कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सदैव शोध कार्य तथा नवाचार को बढावा देने का प्रयास करता है जिससे छात्रों का सर्वागीर्ण विकास हो सके तथा राज्य में पलायन के दंश को दूर किया जा सके। बताया कि विश्वविद्यालय के सभी रोजगारपरक पाठयक्रम छात्रों का सर्वागीर्ण विकास कर रहे है तथा छात्र अच्छे रोजगार या स्वरोजगार के काबिल बन रहें है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ0 तेज प्रताप, कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी, पूर्व कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी तथा समस्त अध्यापकों, कर्मचारियों एवं कोर्स पार्टनर्स द्वारा खुशी व्यक्त की गई है।

kaumari 1

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

metro restaurent
Joinsub_watsapp