नशे में धुत युवक की सनक कई वाहनों को मारी टक्कर,बाल बाल बचे लोग

अल्मोड़ा – पांडेखोला से नगर की ओर वाहन लेकर जा रहे नशे में धुत युवक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी, कई वाहनों को…

IMG 20190122 WA0084


अल्मोड़ा – पांडेखोला से नगर की ओर वाहन लेकर जा रहे नशे में धुत युवक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी, कई वाहनों को नुकसान पहुचा दिया सेना की गाड़ियों को भी टक्कर मार डाली | कई लोग चोटिल होते होते बचे, जब तक वह युवक वाहन रोक पाया तब तक कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके थे | जब लोगों ने उसे बाहर निकाला वह नशे में धुत था | लोगों ने युवक को रोक लिया और पुलिस को सूचना दे दी |
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पांडेखोला सीएमओ आफिस से नगर की ओर कार लेकर आ रहा एक युवक ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास नियंत्रण खो दिया जब तक लोग कुछ समझ पाते उस वाहन ने एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मार दी और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सेना के वाहनों को भी उसने अपने वाहन से क्षतिग्रस्त कर दिया, वहां आग सेक रहे लोग बाल-बाल बचे, जब उस युवक को वाहन से बाहर निकाला तो वह नशे में लग रहा था | इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी |