Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

नशे की लत ने बना दिया चोर, एक साल बाद आ ही गया पुलिस की गिरफ्त में,चोरी का माल भी हुआ बरामद

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

पोखरखाली में हुई चोरी का हुआ खुलासा

Screenshot-5

IMG 20181121 WA0021

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:- नशे की लत में बुरी तरह घिर चुका एक युवक चोर बन बैठा, पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो पता लगा कि वह एक साल पहले भी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है| आरोपी उच्च शिक्षित है और स्मैक जैसे नशे का लती बन चुका है|
अल्मोड़ा के पोखरखाली में हुई चोरी के दो मामलों में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा इस युवक को माल व नगदी सहित गिरफ्तार किया|
बीते दिनों इन्द्र सिंह मेहता निवासी- पोखरखाली, अल्मोड़ा द्वारा अपने घर में ताला तोड़कर 50,000 रूपये नगदी, सोने की अंगूठी, कैमरा व अन्य सामान के चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था|
उक्त अभियोग में माल एवं अभियुक्त का पता लगाने हेतु एसएसपी पी रेणुका देवी द्वारा वरिष्ठ उ0नि0 नीरज सिंह भाकुनी, उ0नि0 नवीन जोशी, का0 संदीप पाटनी कोतवाली अल्मोड़ा व का0 संदीप, का0 हेमन्त, का0 अशोक बुदियाल, का0 त्रिलोक एसओजी अल्मोड़ा की गठित संयुक्त टीम की गयी थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने पवन उम्र- 21 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी- पोखरखाली अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त अभियोग में चोरी गया माल व नगदी 45000 रूपये नगद, सोने की अंगूठी, बैग, ट्रैकसूट, पहचान पत्र व बैंक के कागजात आदि बरामद किया गया है। पूछ-ताछ पर बताया कि पवन सिंह चरस, स्मैक आदि नशे का आदि है अपने घर से काफी दिनों के लिए समय-समय पर गायब रहता है।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2017 में हरीश काण्डपाल पुत्र गोपाल दत्त काण्डपाल निवासी- पूर्वी पोखर खाली निकट होमगार्ड कार्यालय अल्मोड़ा के घर में 28 मार्च 2017 की रात्रि में की गयी चोरी के सम्बन्ध में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकारी है | चोरी गये जेवर आदि में से सात अंगूठी सोने की, एक नथ, तीन नाक की फुल्ली, तीन जोड़े कान के टाॅप्स (कुल कीमत- एक लाख बीस हजार रूपये) भी अभियुक्त पवन से बरामद किया गया है।
—–
यह है पुलिस गिरफ्तारी टीम

1-एसएसआई नीरज सिंह भाकुनी, उपनिरीक्षक नवीन जोशी, संदीप पाटनी कोतवाली अल्मोड़ा
2- संदीप, हेमन्त, अशोक बुदियाल, त्रिलोक, व दिनेश एसओजी अल्मोड़ा
————