Almora Breaking- nasha mukti kendra me bharti yuwak ki Death
अल्मोड़ा, 10 दिसंबर 2020
हवालबाग स्थित नशा मुक्ति केंद्र (nasha mukti kendra) में भर्ती एक युवक की मौत (Death) हो गई। युवक को बीते बुधवार को ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था। युवक की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के टैक्सी स्टैंड निवासी रियाज हुसैन पुत्र इंतजार हुसैन उम्र 24 वर्ष को बुधवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र (nasha mukti kendra) हवालबाग में भर्ती कराया। जहां गुरुवार यानि आज सुबह करीब 8 बजे युवक की अचानक मौत (Death) हो गई।
नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी केंद्र के नोडल अधिकारी डाॅ. अजीत तिवारी को दी। इधर सूचना पर परिजन व नोडल अधिकारी मौके पर वहां पहुंचे।
नशा मुक्ति केंद्र के नोडल अधिकारी डाॅ. अजीत तिवारी ने बताया कि युवक के परिजन नशे से सुधारने के लिए उसे बीते शाम नशा मुक्ति केंद्र लेकर आए थे। युवक को भर्ती कर दिया गया था। आज सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पूर्व विधायक स्वर्गीय जीना के बड़े भाई ने सल्ट (Sult Almora) से चुनाव लड़ने पर जताई सहमति
नोडल अधिकारी डाॅ. तिवारी ने बताया कि युवक को पहले भी एक बार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था। तीन माह बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी।
मृतक बेंगलुरु में जाॅब करता था। लाॅकडाउन के बाद वह घर में ही था। मृतक के पिता यहां बस स्टेशन के पास चक्की चलाते है।
मृतक तीन भाई है, जिसमें वह सबसे बड़ा था। युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ हैं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।