वर्ष 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है। भारत के समय के अनुसार यह सूर्यग्रहण रात 9:12 बजे से शुरू होगा और देर रात 2:22 बजे तक रहेगा।अधिकतर देखा जाता है कि लोग सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के दौरान तस्वीरों को अपने कैमरे या फोन में कैद करते हैं। यदि आप भी करते है ऐसा तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है। दरअसल, नासा के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि ऐसा करने से अपना स्मार्टफोन या कैमरा खराब हो सकता है।
We asked our @NASAHQPhoto team, and the answer is yes, the phone sensor could be damaged just like any other image sensor if it’s pointed directly at the Sun. This is especially true if you’re using any sort of magnifying lens attachment on the phone. You would need to utilize…
— NASA (@NASA) April 4, 2024
बता दें कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स ( ट्विटर)पर एक यूजर लिखा था कि मुझे आज तक इस बात का निश्चित उत्तर नहीं मिला है कि स्मार्टफोन से सूर्य ग्रहण का फोटो खींचने पर सेंसर खराब होगा या नहीं। नासा ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा कि हमने अपनी नासा हेडक्वार्टर फोटो डिपार्टमेंट से पूछा और इसका जवाब हां है। फोन सेंसर किसी भी अन्य छवि सेंसर की तरह ही क्षतिग्रस्त हो सकता है यदि उसे सीधे सूर्य की ओर प्वाइंट किया गया तो।
फोटो खींचने के लिए आप
अपने स्मार्टफोन के कैमरे के सेंसर को सोलर रेडिएशन से बचाने के लिए सोलर फिल्टर फीचर का इस्तेमाल करें।
सूर्य ग्रहण की फोटो खींचते समय अपने स्मार्टफोन में वाइड एंगल फीचर का इस्तेमाल करें।
फोटो क्लिक करते समय ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें ताकि आपका कैमरा स्थिर रहे।डिलेड शटर रिलीज टाइमर का उपयोग करके अच्छी फोटो ली जा सकती है।