Narsingh Kalyan Samiti honored senior citizens of the society
अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2022— नृसिंह कल्याण समिति की ओर से समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। नरसिंहबाड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बच्चू लाल ने की। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी का समिति की ओर से स्वागत और सम्मान किया गया। और दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों का स्थान उच्च है।
वह किसी भी परिवार और समाज के पथ प्रदर्शक हैं। इसलिए हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भौतिकवादी युग में जहां समयाभाव के कारण नई पीढ़ी बुजुर्गों को समय नहीं दे पा रही है।
ऐसी घटनाएं समाज की मजबूती को प्रभावित करती हैं।वहीं दो पीढ़ियों के मध्य संवादहीनता की स्थिति भी आ रही है जो भविष्य के लिए चिंताजनक हो सकती है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष बच्चू लाल वर्मा , चन्द्र लाल वर्मा, सचिव प्रदीप कुमार वर्मा , गोविंद लाल वर्मा , आदि ने अपना सहयोग दिया रवीन्द्र लाल वर्मा, कुंती वर्मा, ब्रजमोहन वर्मा, जीवन चन्द्र वर्मा, जानकी वर्मा, कमला वर्मा, मुन्नी वर्मा, कला वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, सुशीला वर्मा, कमला वर्मा, जीवन लाल वर्मा, भगवान दास वर्मा, बसंती वर्मा, चम्पा वर्मा,गोविंद लाल वर्मा, हीरा लाल वर्मा, धनी वर्मा, शांती वर्मा, महेश वर्मा, जगदीश लाल वर्मा, आनंदी वर्मा आदि को सम्मानित किया गया। संचालन चन्द्र लाल वर्मा गोल्डी द्वारा किया गया।