ब्रेकिंग— पहलवानों के बीच पहुंचे नरेश टिकैत,पहलवानों से मेडल ना बहाने की कर दी अपील

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलनरत पहलवान अपने मेडल लेकर हरिद्धार पहुंचे। इसके बाद बदले घटनाक्रम में भारतीय किसान…

breaking

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलनरत पहलवान अपने मेडल लेकर हरिद्धार पहुंचे। इसके बाद बदले घटनाक्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहलवानों के बीच पहुंचे और उनके मेडल को गंगा में ना बहाने की अपील की।


गौरतलब है कि आज शाम को पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल लेकर हरिद्धार पहुंचे। इस दौरान मेडल हाथ में लेकर पहलवान खूब रोए। यह देखकर आसपास के लोग भी भावुक हो गए।


गौरतलब है कि पहलवान सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आंदोलन पर है।बीते दिवस कल नए संसद भवन की ओर जाते हुए पहलवानों को पुलिस ने रोक दिया था। पहलवानों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।


आज दिन में पहलवानों ने अपने मेडल को हरिद्धार में मां गंगा को समर्पित करने की बात कहकर सबको हैरत में डाल दिया था। पहलवानों ने मेडल को हरिद्धार जाकर गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान करते हुए कहा था कि उत्पीड़न के खिलाफ वह ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए है। कहा कि यह मेडल पवित्र है और इन पवित्र मेडल को रखने की सही जगह केवल मां गंगा के पास ही है। आज शाम पहलवान हरिद्धार पहुंचे। हर की पैड़ी में उनको देखकर भारी भीड़ जमा हो गई।पहलवान अपने मेडल लेकर मालवीय घाट पास के बैठ और माहौल इतना भावुक हो गया कि पहलवानों के तो आंसू निकले ही आसपास लोग भी अपनी आंखे पौछते देखे गए। पहलवानों और उनके समर्थन में आए लोगों ने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही पहलवानों के समर्थन में कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता भी हरिद्वार पहुंचे।
पहलवानों का कहना था कि जीते गए मेडल उनकी जान और आत्मा हैं और इनके गंगा में बहने के बाद उनके लिए जीवन जीने का कोई मकसद नही रह जाएगा और वह इसके बाद इंडिया गेट में आमरण अनशन में बैठ जाएंगे।