नरेंद्र मोदी अपनी 3.0 की सरकार बनाने जा रहें, आज लेंगे शपथ, इन नेताओं को मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारी

नरेंद्र मोदी अपनी 3.0 की सरकार बनाने जा रहे है। जिसको लेकर आज शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी…

n615395038171775903630600a5309fbca2f49962112a0ad2c337dcf11656ea06141562ba6f02e79b468c89

नरेंद्र मोदी अपनी 3.0 की सरकार बनाने जा रहे है। जिसको लेकर आज शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

हालांकि इस बार उनकी सरकार गठबंधन के साथ होगी। ऐसे में कैबिनेट में राजनाथ, अमितशाह समेत दूसरे दलों के नेता भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

2019 से लेकर 2024 की मोदी सरकार में अहम मंत्रालय अमित शाह से लेकर राजनाथ समेत अन्य दिग्गज भाजपा नेताओं पर रहे हैं, लेकिन इस कैबिनेट में मंत्रालय की तस्वीर बदल सकती है। इसमें जहां कुछ नये नेताओं को मंत्रालय सौंपा जाएगा तो वहीं राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत भाजपा के दूसरे नेताओं के मंत्रालय बदले जा सकते हैं।

इस नई सरकार में एनडीए के अलग अलग दलों की हिस्सेदारी को लेकर अंदरखाने बातचीत चल रही है। इसमे राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, एकनाथ शिंदे, एन चंद्रबाबू नायडू और नीतिश कुमार समेत दूसरे सहयोगी नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि इसमें किस को कौन सा मंत्रालय मिलेगा यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा अपने पास खास मंत्रालय रख सकती हैं। इनमें रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय से लेकर विदेश मंत्रालय तक शामिल हैं। वहीं कैबिनेट मंत्रीमंडल में शिवराज सिंह, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर को भी जगह दी जा सकती है