केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जून के बाद में देश में मंदी आने की आशंका व्यक्त की है । सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और केंद्र सरकार यह प्रयास कर रहे है कि वैश्विक आर्थिक मंदी से देश के नागरिक प्रभावित ना हो ।
महाराष्ट्र के पुणे में जी20 के पहले अवसंरचना कार्य समूह( आईडब्ल्यूजी) की बैठक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने यह बात कही। पत्रकार वार्ता से पहले उन्होने आईडब्ल्यूजी की बैठक का उद्घाटन किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नारायण राणे ने यह माना कि कई विकसित देश इस समय मंदी के दौर से गुजर रहे है।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे नेकहा कि भारत में जून महीने के बाद मंदी आने की संभावना है, आगे कहा कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी देश के नागरिको पर इसका असर न पड़ने देने के लिए प्रयास कर रहे है। राणे ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार पैदा करने वाले उद्योगों को बढ़ावा दे रही है।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के साथ आईडब्ल्यूजी बैठक आयोजित कर रहा है। यह बैठक दो दिन चलेगी।