नंदादेवी की रामलीला: दशरथ सुमन प्रसंग देख भावुक हुए दर्शक

Nandadevi’s Ramleela: Audience gets emotional after watching Dashrath Suman incident अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के पंचम दिवस में राम ,सीता लक्ष्मण…

Nandadevi’s Ramleela: Audience gets emotional after watching Dashrath Suman incident

अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के पंचम दिवस में राम ,सीता लक्ष्मण का वन गमन,केवट प्रसंग,भिल्ल प्रसंग, सुमंत प्रसंग, दशरथ विलाप, दशरथ मरण और चित्रकूट मिलन की प्रस्तुति दी गई।


पंचम दिवस की लीला का शुभारम्भ सारांश मुंगोली,अशोक पांडे द्वारा किया गया।छोटे छोटे बच्चों द्वारा लीला प्रारम्भ होने से पूर्व सरस्वती वंदना का मंचन किया गया।

सरस्वती का अभिनय जीविका पाठक द्वारा किया गया।सरस्वती वंदना और वनवासिन में हर्षिता पांडे,काजल थापा,अंजलि थापा,कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती,कोमल कांडपाल और रितिका परगाई,काव्या कांडपाल ने अभिनय किया।


इस अवसर पर कमेटी के हरि विनोद साह और जगदीश बिष्ट द्वारा अतिथियों को राम प्रसादी भेट स्वरूप प्रदान की।संचालन कमेटी के निवर्तमान सभासद और रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ने किया।साज पर हारमोनियम में शेखर सिजवाली और अरशद खान ने अपना सहयोग प्रदान किया।दशरथ के पात्र का अभिनय वरिष्ठ रंगकर्मी मोहन जोशी ने किया।कैकई के पात्र का अभिनय पुष्पा रौतेला,राम द्रोण नेगी, लक्ष्मण अविरल जोशी, सीता किरन परगई, भरत मिश्रा, शत्रुघ्न यस साह, कौशल्या प्रेरणा कांडपाल, सुमित्रा दीक्षा हर्बोला, सुमंत गणेश मेर, केवट मोहन जोशी, परितोष जोशी, राजेंद्र रौतेला, अभिनव मेहरा, पार्थ पांडे, संदेश नेगी, तुषार जोशी द्वारा किया गया।मुख्य आकर्षक केवट प्रसंग को सभी दर्शकों ने बहुत सराहा। पात्रों का मेकअप दानिश, राजू शर्मा द्वारा किया गया।
मंच पूजन नंदादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी, विनोद जोशी द्वारा किया गया।इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिँह मेर,नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष और महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,रामलीला कमेटी संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे,हरीश बिष्ट,अतुल वर्मा, संदीप साह, दीपक वर्मा, महेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल, राजकुमार बिष्ट, राजेश पलनी, मोहन जोशी, कविश अरोरा, प्रकाश जोशी, जगदीश भंडारी, अमित उप्रेती, धनंजय साह, चंद्रमोहन परगाई, संतोष मिश्रा, राजेश पंत, नमन बिष्ट, सिद्धार्थ साह, लोकेश तिवारी, गोलू भट्ट, पंकज परगाई, आयुष वर्मा, चित्रांक साह, मानवेंद्र साह, हर्षवर्धन पांडे, वरुण साह, सुमित साह, परीक्षित साह उपस्थित थे।