नन्दादेवी की रामलीला: लक्ष्मण शक्ति प्रसंग देख भावुक हुए दर्शक

Nanda Devi’s Ramleela: Audience gets emotional after watching Laxman Shakti incident अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के अष्ठम दिवस में विभिषण-रावण संवाद,…

Screenshot 20241011 132724

Nanda Devi’s Ramleela: Audience gets emotional after watching Laxman Shakti incident

अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के अष्ठम दिवस में विभिषण-रावण संवाद, रामेश्वरम पूजन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण-मेघनाथ संवाद और लक्ष्मण शक्ति की प्रस्तुति दी गई।
अष्ठम दिवस की लीला के अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र तिवारी, समाजसेवी और लेखिका जया पांडे, प्रवक्ता भातखण्डे संगीत महाविद्यालय चंचल तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारम्भ किया गया।
कुलदीप, मोहन जोशी, गणेश मेर और दया परगाई ने सम्मानित किया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा लीला प्रारम्भ होने से पूर्व सरस्वती वंदना का मंचन किया गया। सरस्वती का अभिनय जीविका पाठक द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना में हर्षिता पांडे, काजल थापा, अंजलि थापा, कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती, कोमल कांडपाल और रितिका परगाई, काव्या कांडपाल ने अभिनय किया। संचालन कमेटी के निवर्तमान सभासद और रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ने किया।
लीला में राम-सेतु निर्माण और रामेश्वरम पूजन की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण- मेघनाथ संवाद व लक्ष्मण शक्ति की प्रस्तुति ने खूब वहावाही लूटी। अंगद जगदीश भंडारी, रावण हरि विनोद साह, लक्ष्मण अविरल जोशी और मेघनाथ अभिनव मेहरा ने जीवंत अभिनय करके दर्शकों के बीच समा बांध दिया और नंदादेवी मंदिर प्रांगण में खचाखच भरी दर्शकों की भीड़ ने खूब तालियां बजाकर पात्रों का उत्साहवर्धन किया। सुषेण वैद्य का जीवंत अभिनय वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने निभाया।