नंदादेवी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। जिला मुख्यालय से लगे घनेली के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने मुखड़ी बे चुनरी और ढाई हाथ धमेली की प्रस्तुति दी।
घनेली में युवाओ ने देवी मंदिर समिति का गठन किया है। इसके माध्यम से गांव के विकास के लिए और जरूरतमंदों की मदद की जाती है। इस बार मंदिर समिति ने बच्चों की भागीदारी नंदादेवी मेले में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में करवाई। लोगों ने बच्चों की इस प्रस्तुति को खूब सराहा।मेघा,हिमानी,उषा,खुशी,विनीता,कोमल,प्रियांक और रोशनी ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।