Ranikhet:: Nanda Devi festival begins with Kadali tree invitation
रानीखेत, 01 सितंबर 2022- कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ पर्यटक नगरी रानीखेत में सात दिवसीय 132 वाॅ नन्दादेवी महोत्सव (Nanda Devi festival)शुरु हो गया है।
नन्दादेवी समिती की ओर से विधायक प्रमोद नैनवाल एवं प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत की उपस्थिति में भक्तो द्वारा रायस्टेट स्थित माधव कुंज से कदली वृक्ष को पूजा पाठ समपन्न कर माता की जयकारो के साथ नगर भ्रमण उपरांत नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया। तत्पश्चात मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण कार्य शुरू हुआ।
नन्दादेवी महोत्सव समिती अध्यक्ष हरीश लाल साह के नेतृत्व व विधायक प्रमोद नैनवाल व प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत की उपस्थिति में वृहस्पतिवार को माॅ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण हेतु कदली वृक्ष को रायस्टेट स्थित माधव कुंज निवासी विमल भटट के आवास परिसर पर पूजा पाठ उपरांत माता की जयकारो के साथ नगर के देवलीखेत, रोडवेज, सदर बाजार, गाॅधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग आदि स्थानों से होते नन्दादेवी मंदिर परिसर मे लाया गया।
जिसमे नगर के विभिन्न संगठनो सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।
वहीं पूजा पाठ कार्यक्रम को पं.विपिन चंद्र पंत द्वारा सम्पन्न कराया गया। समिती अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया कि तीन सितंबर तक मूर्ति निर्माण,चार को ब्रहम मुहूर्त में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद परम्परागत धार्मिक कर्मकांड आयोजित होंगे। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा डोला उठने तक माता के दर्शन किए जा सकेंगे और सात सितम्बर को कार्यक्रम का समापन माता की भव्य शोभा यात्रा व मूर्ति विसर्जन के साथ समपन्न होगा।
कदली वृक्ष लाने वालों में नंदादेवी समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह, विधायक प्रमोद नैनवाल, प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, छावनी परिषद मनोनीत सदस्य मोहन नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी, दीपक पंत, कैलाश पांडे, अगस्त लाल साह, भुवन साह, किरन लाल साह, प्रमोद कांडपाल, अनिल वर्मा, यतीश रौतेला, पंकज साह, गिरीश भगत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।