अल्मोड़ा में नंदा देवी महोत्सव 2023 की हुई शुरूआत

अल्मोड़ा। बुधवार से अल्मोड़ा में मां नंदा देवी मेला महोत्सव की शुरुआत हो गई है। 20 से 28 सितंबर 2023 तक चलने वाले इस विश्वप्रसिद्ध…

Kadali tree

अल्मोड़ा। बुधवार से अल्मोड़ा में मां नंदा देवी मेला महोत्सव की शुरुआत हो गई है। 20 से 28 सितंबर 2023 तक चलने वाले इस विश्वप्रसिद्ध मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर 2023 गुरुवार को कदली वृक्षों को आमंत्रित किया जाएगा और नंदा देवी मंदिर से साईं बाबा मंदिर तक पदयात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार 22 सितम्बर को कदली वृक्षों को मंदिर में लाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मां नंदा की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ दिवस पर मेहंदी व ऐपण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। वहीं नंदा देवी मेला समिति का कहना है कि मेले को भव्य बनाने का प्रयास किया गया है।