पीजी कालेज में रानीखेत में हुई भाषण प्रतियोगिता में नमिता बनी विजेता

अर्थशास्त्र विभाग द्वारा उत्तराखंड क़ी रोजगार सृजन योजना विषय पर किया गया कार्यक्रम रानीखेत। राजकीय पीजी कालेज में अर्थशास्त्र विभाग के विभागीय परिषद क़े तत्वाधान…

Screenshot 2024 1019 192742

अर्थशास्त्र विभाग द्वारा उत्तराखंड क़ी रोजगार सृजन योजना विषय पर किया गया कार्यक्रम

रानीखेत। राजकीय पीजी कालेज में अर्थशास्त्र विभाग के विभागीय परिषद क़े तत्वाधान में शनिवार को उत्तराखंड क़ी रोजगार सृजन योजना विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नमिता धोनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।


वहीं बीए प्रथम सेमेस्टर की मुस्कान व रितु नेगी ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राजकीय पीजी कालेज में प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे की उपस्थिति में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्रा तनुजा मेहरा व डिम्पल नें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, टीना आर्या व तृप्ति पंत नें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, नेहा तिवारी, पंकज कुमार, मनीषा नेगी नें मनरेगा, कविता नें विश्वकर्मा योजना पर अपने विचार रखे।

प्रतियोगिता में 17 छात्र, छात्राओं नें हिस्सा लिया। संचालन डा. नमिता मिश्रा ने किया तथा निर्णायक डा. दीपा पांडे प्रभारी इतिहास विभाग व डा. दीपाली कनवाल वाणिज्य विभाग रहे। डा. संगीता कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


वहीं इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग क़े पूर्व छात्र संजय कुमार द्वारा यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे सहित महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें दी गई।


इस मौके पर विभाग प्रभारी डा. नमिता मिश्रा, डा. पारुल भारद्वाज, डा. पंकज प्रियदर्शी, डा. लक्ष्मी देवी, डा. महिराज मेहरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।