आँल इंडिया मिनी सब जूनियर प्रतियोगिता में नमन ने जीता कांस्य

खेल प्रेमियो ने जताया हर्ष अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के उदयीमान शटलर नमन गुप्ता ने तेजपुर असम में आयोजित आँल इंडिया मिनी सब जूनियर बैडम्ंटन रैंकिंग टूर्नामेंट…

IMG 20181115 WA0048

खेल प्रेमियो ने जताया हर्ष

IMG 20181115 WA0048

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के उदयीमान शटलर नमन गुप्ता ने तेजपुर असम में आयोजित आँल इंडिया मिनी सब जूनियर बैडम्ंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में अंडर 13 आयू वर्ग में कांस्य पदक जीता, उन्होंने सेमी फाइनल तक का सफर तय किया| नमन ने अपने जोड़ीदार मनीष फोगाल के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन किया| सेमी फाइनल में उनको अनिमेय गोसाई व अनिरनव गोगाई से पराजय का सामना करना पड़ा| नमन व्यार मंडल के कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता के पुत्र है और शारदा पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत हैं| उनकी इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी, कोच डीके सेन, लोकेश नेगी, प्रशांत जोशी, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, गोकुल मेहता सहित अनेक खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है|