नेपाल की ओर से पत्थरबाजी, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में मची अफरा-तफरी

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार धारचूला के घटखोला में तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की…

news

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार धारचूला के घटखोला में तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की गई। बताते चलें कि धारचूला में काली नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। पत्थर फैंकने की इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से कई बार पत्थरबाजी की जा चुकी है।

नेपाल के लोगों का मानना है कि भारत की ओर तटबंध बनने से उनकी ओर काली नदी से कटाव होगा। बीते 9 सितंबर को आई भीषण आपदा के कारण भारी मात्रा में काली नदी का मलबा घटखोला में जमा हो गया है। मलबा जमा होने से तटबंध के निर्माण में बाधा पहुंच रही है। दो दिन पूर्व धारचूला के संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने नेपाल पहुंचकर दार्चुला जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की थी।