हड़कंप-:नैनोली गांव में गुलदार का आंठवा हमला घर के सामने महिला पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

हड़कंप : नैनोली गांव में गुलदार का आंठवा हमला घर के सामने महिला पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के नैनोली गांव में…

IMG 20180918 WA0022

हड़कंप : नैनोली गांव में गुलदार का आंठवा हमला घर के सामने महिला पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

IMG 20180918 WA0022अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के नैनोली गांव में गुलदार ने आंठवा हमला कर दिया है घर के पास ही गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। लगातार गुलदार के हमले देखते हुए वन विभाग ने गांव में शिकारी को तैनात किया है। बावजूद गुलदार ने घर के समीप ही महिला पर घात लगाकर हमला कर दिया।  घायल महिला को अस्पताल लाया जा रहा है। इस गांव में सोमवार से शिकारी तैनात है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन पांडे ने बताया कि इस हमले के बाद लोग दहशत में आ गए है। ग्रामीण घायल मोहनी देवी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आ रहे है।