15 दिन में ही काफूर हो गई नैनोली के ग्रामीणों की खुशी, गुलदार ने फिर शुरु किया हमला कई मवेशियों को बनाया निवाला

26 सितंबर को वन विभाग के तैनात शिकारी ने मारा था एक गुलदार अल्मोड़ा:- हवालबाग विकासखंड के नैनोली गांव में लोगों पर हमलावर हो रहे…

26 सितंबर को वन विभाग के तैनात शिकारी ने मारा था एक गुलदार
अल्मोड़ा:- हवालबाग विकासखंड के नैनोली गांव में लोगों पर हमलावर हो रहे गुलदार के मारे जाने की खुशी व राहत 15 दिन में काफूर हो गई| लोग आदमखोर होने की ओर बढ़ रहे गुलदार के मारे जाने से खुश हो रहे ग्रामीणों को लगा था कि अब लोगों को गुलदार के हमले नहीं होंगे लेकिन एक बार फिर गांव में गुलदार की दहशत बढ़ गई है| गुरुवार की सुबह गुलदार ने गांव के बीचों बीच एक मवेशी को अपना शिकार बना डाला, इससे तीन दिन पहले एक व्यक्ति की चार बकरियां मार डाली थी| गांव के पूर्व प्रधान पूरन पांडे ने बताया कि गुलदार के दोबारा हमलावर होने से लोगों में दहशत बढ़ गई है| उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर हो रहे गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है| उन्होंने कहा कि लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हो रहे हैं|