Nainital: Video of police constable misbehaving with tourists went viral, SSP suspended
नैनीताल, 08 अप्रैल 2023- पर्यटकों से अभद्रता करने संबंधी पुलिस कांस्टेबल Nainital का वीडियो हुआ वायरल होने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने त्वरित एक्शन लेते हुए संबंधित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि Nainital के थाना मल्लीताल में नियुक्त कांस्टेबल द्वारा बारापत्तर क्षेत्र में पर्यटकों से अभद्र व्यवहार करने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो की जांच करने पर एसएसपी Nainital द्वारा संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने मामले की जांच सीओ सीटी नैनीताल विभा दीक्षित के सुपुर्द की गई है।
एक व्यापारी ने यह वीडियो बनाया था और आरोप लगाया था कि कांस्टेबल नशे में पर्यटकों और लोगों से अभद्रता कर रहा था साथ ही पैसों की मांग कर रहा था।