नैनीताल (Nainital) जिले में बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में वैन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 बच्चों सहित एक महिला घायल हो गई।
घटना नैनीताल (Nainital) जिला मुख्यालय से लगभग 17 किमी दूर ज्योलिकोट क्षेत्र में हुई है। यहां स्कूल की वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वैन के चालक सूरज आर्य की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नैंसी कान्वेंट स्कूल की वैन बच्चो को छोड़ने के लिये नैनीताल की तरफ आ रही थी।
यह भी पढ़े ………
Almora- विधानसभा प्रभारी पपनै एवं किरौला ने ली कांंग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
Nainital- होटल से निकाले गए 33 कर्मचारियों (employees) ने दोबारा शुरू किया आंदोलन
भल्यूटी में वैन की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बेलुवाखान निवासी वैन चालक सूरज आर्य (23) गंभीर रूप से घायल हो गया और वैन में बैठे 2 बच्चों सहित महिला को भी चोट आई है।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर गये ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने पुलिस बल व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हलद्वानी अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने वैन चला रहे सूरज आर्य को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
यह भी पढ़े ………
Nainital- वन विकास निगम के दफ्तर में मदिरा पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदइ से ट्रक के बारे में सूचना जुटाई जा रही है। जानकारी मिलते ही आगे की कार्यवाही करने की बात उन्होने कही।