Nainital – नग्न अवस्था में एक युवक का मिला शव, पुलिस टीम जुटी जांच में

हिमानी बोहरा भवाली: सोमवार सुबह भवाली के तिरछाखेत में ग्रामीणों ने गांव के मार्ग पर नग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।…

Nainital-The-body-of-a-young-man-was-found-in-a-nude-state-police-team-engaged-in-investigation-

हिमानी बोहरा

भवाली: सोमवार सुबह भवाली के तिरछाखेत में ग्रामीणों ने गांव के मार्ग पर नग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुटी।

अल्मोड़ा के सुदीप जोशी बने विकास अधिकारियों के एलआईसी उत्तर मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष

जानकारी के अनुसार तिरछाखेत मे 45 वर्षीय नवीन चंद्र पुत्र स्व राम लाल आर्य का शव नग्न अवस्था में गाँव के मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। शव के मुंह को पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ था। वही शव के शरीर मे रगड़ने के भी निशान है। सुबह ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर पड़ा हुआ देखा। लोगों ने पुलिस व प्रधान को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।

Breaking : हल्द्वानी में Corona से हुई मौत, उत्तराखंड में मिले इतने कोरोना संक्रमित

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि फोरेंसिक, एसओजी और पुलिस टीम जांच में जुट चुकी है ।। साक्ष्य जुटाए जा रहे है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है। जल्द ही मामले खुलासा करने की बात उन्होंने कही।