नैनीताल— पर्यावरण पर आयोजित प्रतियोगिता के पोस्टर और स्लोगनों का​ किया प्रदर्शन

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनजर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं स्लोगन…

Nainital- Posters and slogans of the competition organized on environment were displayed

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनजर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एनएस बनकोटी प्रधानाचार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी रहे।

प्रोफेसर एसएस बर्गली निदेशक पर्यावरण एवं विभाग अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा द्वारा मुख्य अतिथि एवं मूल्यांकन समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया। मूल्यांकन समिति के रूप में प्रोफेसर किरण बर्गली, प्रोफेसर संजय घिल्डियाल, रुचि मर्तोलिया ने अहम भूमिका निभाई।


मूल्यांकन समिति द्वारा प्रतिभागियों के द्वारा बनाए गए पोस्टर व स्लोगनो का गहनता से मूल्यांकन करते हुए प्रशंशा की। प्रतियोगिता में 57 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें स्नातक वर्ग में 20 प्रतिभागी 19 पोस्टर,1 स्लोगन व स्नातकोत्तर वर्ग में 37 प्रतिभागी (30 पोस्टर, 7 स्लोगन) शामिल रहें। जिसमें B.Sc, M.Sc, B.F.A छात्रों द्वारा बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया गया। पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का रिजल्ट पर्यावरण दिवस के दिन घोषित किया जाएगा।


इस दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर एनएस बनकोटी, विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एसएस बर्गली, प्रोफेसर किरण बर्गली, प्रोफेसर संजय घिल्डियाल, प्रोफेसर सुषमा टम्टा प्रोफेसर नीलू लोधियाल, प्रोफेसर अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. हर्ष कुमार चौहान, डॉ.हेम चंद्र जोशी, डॉ. नवीन चंद्र पांडे, डॉ.प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की, जगदीश, मोहित खाती, संतोष, श्रीमती लीला, सपना एवं एमएससी दितीय, चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं शोध छात्र उपस्थित रहे।