नैनीताल। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन नैनीताल में वारंटी अभियुक्त गणों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश देने के क्रम में वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य की अगुआई में पुलिस टीम ने कांस्टेबल ब्रजमोहन,कांस्टेबल राकेश जोशी के साथ न्यायालय द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट के वारंटी अभियुक्त नवीन वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी जय लाल शाह बाजार मल्लीताल नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। राकेश कई वर्षों से फरार चल रहा था। उसे पुलिस ने धारा 138 एन आई एक्ट में गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया।