नैनीताल- सोशल मीडिया में वायरल हो रही चुड़ैल की फोटो,आखिर क्या है इस फोटो में

नैनीताल।सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नैनीताल जिले के समीपवर्ती क्षेत्र आलूखेत गांव से गेठिया जाने वाले कच्चे…

IMG 20240131 175935 scaled

नैनीताल।सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नैनीताल जिले के समीपवर्ती क्षेत्र आलूखेत गांव से गेठिया जाने वाले कच्चे मार्ग का बताया जा रहा हैं ​कथित तौर पर मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात कुछ युवक अपनी बाइक से घर की तरफ जा रहें थे कि आलूखेत गांव से गेठिया जाने वाले कच्चे मार्ग में उन्होंने मार्ग पर एक अनोखी आकृति देखी जिसको युवकों ने अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान युवक काफी डर गए।


कहा जा रहा है कि बाइक में पीछे बैठे युवक ने मार्ग पर दिखी आकृति को अपने कैमरे में कैद किया,कैमरे में कैद तस्वीर को घर में देखने पर उन्होंने जब यह फोटो देखी तो उनके होश उड़ गए। फोटो को ज़ूम करने पर उन्हें ऐसी छवि दिखाई दी जिसे लोग चुड़ैल बता रहे है।
बताया जा रहा है कि फ़ोटो में एक महिला की आकृति दिख रही है जिसने ब्रिटिश कालीन वेशभूषा पहन रखी है और उसका खुले बालों से मुंह ढका हुआ है।कहा जा रहा है कि फोटो में दाएं और बाएं हाथ की उंगलियां साफ साफ दिख रही हैं।


कथित तौर पर बताया जा रहा है कि सोमवार रात लगभग 9:30 बजे गेठिया निवासी एक युवक मल्लीताल से अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर की तरफ लौट रहा था, तब उसने इस आकृति को देखा जिसको अपने कैमरे में कैद किया। ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर किसी वस्तु के रिफ्लेक्शन से बनी होगी जो कि चुड़ैल जैसी प्रतीत हो रही है।

उत्तरा न्यूज इस इस फोटो की पुष्टि नही करता है,बहरहाल यह मामला नैनीताल में हर एक ​एक की जुबां पर है और यह फोटो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।