Nainital (बड़ी खबर) – कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस की छापेमारी, तस्कर हुए फरार

रामनगर। नैनीताल जिले (Nainital) के रामनगर में कच्ची शराब के धंधेबाजों पर पुलिस ने नजरें टेड़ी कर दी है। यहां पुलिस ने कच्ची शराब की…

nainital me kachchi sharab taskaro par police ka shakanja

रामनगर। नैनीताल जिले (Nainital) के रामनगर में कच्ची शराब के धंधेबाजों पर पुलिस ने नजरें टेड़ी कर दी है। यहां पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टियों के साथ ही लाहन को भी नष्ट किया।

Nainital— अल्मोड़ा का युवक अवैध स्मैक साथ गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर


कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को पीरूमदारा क्षेत्र में यह कार्रवाही की। पीरूमदारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भगवान सिंह महर के नेतृत्व में चौकी पीरुमदारा पुलिस की टीम ने पीरूमदारा के जंगलों में काबिंग की।

कांबिग के दौरान ग्राम अर्जुननाला के जंगलों में संचालित अवैध कच्ची शराब की भट्टी दिखाई दी।

पुलिस के आने की सूचना से पहले ही अवैध रूप से भट्टिया संचालित कर रहे तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने अवैध रूप से चलाई जा रही भट्टियों सहित लगभग 500 लीटर लाहन भी पुलिस टीम ने नष्ट कर दिया।

अवैध रूप से शराब बनाने वाले के खिलाफ रामनगर में अज्ञात के खिलाफ कोतवाली रामनगर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस की तलाश जारी है।

ताजा अपडेट पायें facebook , twitter और youtube पर हमें सब्सक्राइब करें