हिमानी बोहरा
नैनीताल (Nainital) जिला मुख्यालय के निकटतम गांव खुर्पाताल के जंगल में सोमवार को भीषण आग लग गई। जिसमें ग्रामीणों के मवेशियों की जलने की आशंका से हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े ………..
Nainital में 20 मार्च से 29 मार्च तक होगा फागोत्सव का आयोजन
वहीं अग्निशमन व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार आर्मी गेस्ट हाउस में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। जिसकी चिंगारियों से आग धधक उठी और हवा तेज होने के चलते देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। इस दौरान ग्रामीणों की बकरियां भी जंगल में थी जिसमें से कुछ बकरियां अभी भी गायब है।