नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल में मरीज के साथ अभद्रता

नैनीताल । नैनीताल के मल्लीताल धूपकोठी निवासी गुंजन ने राजकीय बी.डी.पांडे जिला अस्पताल के इमरजैंसी में उन्हें बेहतर उपचार न मिलने का आरोप लगाया है।…

Nainital: Indecent behaviour with patient in BD Pandey Hospital

नैनीताल । नैनीताल के मल्लीताल धूपकोठी निवासी गुंजन ने राजकीय बी.डी.पांडे जिला अस्पताल के इमरजैंसी में उन्हें बेहतर उपचार न मिलने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीड़ित गुजन ने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती पत्र लिखा है।


पत्र में गुंजन ने कहा है कि 14 सिंतबर की शाम को तीन बजे पेट में अधिक दर्द होने की शिकायत पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल के इमरजेंसी में लाए जहां पर मौजूद डाक्टर ने नर्स नेसे इंजेक्शन देने को कहा था लेकिन वह नर्स डाक्टर के कहने के बीस मिनट के बाद पहुंची,गुुंजन के मुताबिक परिजनों ने नर्स से उनकी (गुंजन) की हालत को गंभीर देखते हुए जल्द इंजेक्शन लगाने को कहा तो उसने मेरे परिजनों से अभद्रता कर दी और इंजेक्शन लगाना छोड़ बहसबाजी करना शुरु कर दी। गुंजन के मुताबिक नर्स के व्यवहार से वह खुद तथा परिजन काफी परेशान रहे। गुंजन ने पीएमएस से मामले की जांच करने की मांग की है। इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक तरुण टम्टा ने बताया कि मामला मेरी जानकारी मैं नहीं है दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।