मन्नु महारानी होटल से निकाले गए 33 कर्मचारियों (employees) ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है।
हिमानी रौतेला
नैनीताल, 03 मार्च 2021- मन्नु महारानी होटल से निकाले गए 33 कर्मचारियों (employees) ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है।
यह सभी कर्मचारी नौकरी पर दोबारा रखे जाने की मांग को लेकर होटल के गेट पर प्रबन्धन के खिलाफ़ धरने पर बैठे है ।
जिसको आज पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, सभासद पुष्कर बोरा, सभासद सागर आर्य, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष अपना समर्थन देने के लिए कर्मचारियों (employees) के धरना स्थल पर पहुंचे।
Nainital— ट्रक व वैन की भिड़ंत, वैन चालक की दर्दनाक मौत
विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार दुमका, नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि, अगर होटल मन्नुमहारनी प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र इस आंदोलन को गंभीरता पूर्वक हल नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर के समस्त कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व होटल प्रशासन व जिला प्रशासन का होगा।