Nainital – A fierce fire broke out in the building in Mallital, fire team on the spot
हिमानी बोहरा
नैनीताल, 11 दिसंबर 2020- नैनीताल (Nainital)में शुक्रवार की रात मल्लीताल स्थित भोज भवन की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है।
उक्त भवन स्वामी हादसे के वक्त घर में मौजूद नहीं थे बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी गए हुए हैं |
इसे भी पढ़ें
Corona update— अल्मोड़ा में शुक्रवार को 70 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें पूरी खबर
फिलवक्त आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पायाा है | मौकेेेे पर पुलिस वह अग्निशमन की टीम पहुंच चुकी है लेकिन घनी आबादी क्षेत्र होने के चलते अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह एर ब्रेकिंग न्यूज है विस्तृत सूचना मिलते ही इसी समाचार में उपलब्ध कराई जाएगी
ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल सब्सक्राइब करें
इसे पढ़ें
उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 81211, आज मिले 725 नये संक्रमित, 9 की मौत