हिमानी बोहरा
नैनीताल। नगर के मल्लीताल चीना बाबा क्षेत्र मे दो युवक रोड साइड बाइक के ऊपर बैठे थे तभी तेज रफ्तार में आ रही कार ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसको वहां मौजूद लोगों द्वारा तत्काल बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़े ……………
Nainital- छावनी परिषद के आउटहाउस में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Nainital- दहेज के लिए पत्नी का गला दबाकर की हत्या
जानकारी के अनुसार हरिश्चंद्र (25) मूल निवासी कोटाबाग व मोहनलाल (26) गढ़वाल से नैनीताल कॉर्नर होटल में काम करते हैं। दोपहर में दोनों रोड साइड धूप सेकने के लिए बाइको के ऊपर बैठे थे तभी हाईकोर्ट की तरफ से तेज गति में आ रही कार संख्या यूके 80 टीए 5559 ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी जिस पर चीना बाबा क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा हो गई दोनों को आसपास के लोगों द्वारा बीडी पांडे चिकित्सालय लाया गया।
यह भी पढ़े ……………
Nainital — जंगल में लगी भीषण आग, बकरियों के जलने की आशंका
इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात एस धूलिया ने हरीश चंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी वहीं मोहनलाल की हालत गंभीर होने के कारण उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया।
वहीं पुलिस ने कार चालक कमल शर्मा पुत्र गणेश दत्त शर्मा (40) हनुमानगढ़ी भागीरथी कनखल हरिद्वार निवासी की कार को कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया। जिसको बीडी पांडे अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा है।
उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट
https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw