नैनीताल में नशे के खिलाफ युवाओं ने नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स (Nainital Against Drugs) मुहिम के तहत दौड़ लगा नशे से दूर रहने का संदेश दिया
हिमानी बोहरा—
नैनीताल, 06 मार्च 2021- नैनीताल में नशे के खिलाफ युवाओं ने नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स (Nainital Against Drugs) मुहिम के तहत दौड़ लगा नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
युवाओं को नशे से दूर रखने के मकसद से समाज कल्याण विभाग द्वारा “नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स” थीम को लेकर पुरुष व महिला वर्ग के लिए 12 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
दौड़ में उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड के 181 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दौड़ का संचालन रन टू लीव संस्था द्वारा किया गया। दौड़ में मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी एसडीएम प्रतीक जैन ने भी में प्रतिभाग किया। पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई।
एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ही आज समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से दौड़ का आयोजन किया गया है।
Almora— पत्नी और वकीलो के साथ की मारपीट और अभद्रता, आरोपी गिरफ्तार
रन टू लीव के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि दौड़ बैंडस्टैंड मल्लीताल से होते हुए ठंडी सड़क बस अड्डा तल्लीताल होते हुए भवाली रोड पाइन्स से वापस होते हुए बस अड्डा तल्लीताल लोअर माल रोड से होते हुए बैंडस्टैंड मल्लीताल में समाप्त हुई।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रीना पटेल, दूसरे स्थान पर अर्पिता साहनी, तीसरे स्थान पर रेनू चौथे स्थान पर मंजू कुमारी तथा पांचवे स्थान पर नेहा अधिकारी वही पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रवि दत्त दूसरे स्थान पर दर्शन सिंह बिष्ट, तीसरे स्थान पर भोपाल सिंह, चौथे स्थान पर अंकित तथा पांचवे स्थान पर राहुल मौर्य। दोनों वर्गों में प्रथम पांच आने वाले प्रतिभागियों को 10,000, 5000, 3000, 2000 तथा 1000 रुपया पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस दौरान डॉ एमएस दुग्ताल जिला प्रोबेशन अधिकारी बियोमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद चांद, अंतरराष्ट्रीय धावक सुरेश पांडे, एलआईसी शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह, सभासद सुरेश चंद, सभासद गजाला कमाल, मनोज जोशी, गोपाल नयाल, भुवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तरा न्यूज youtube के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट